HomeShayariHappy Karwa Chauth Wishes 2024|करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Karwa Chauth Wishes 2024|करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Karwa Chauth Wishes 2024: करवा चौथ का पवन त्यौहार इस वर्ष बुधवार 1 नवम्बर को मनाया जा रहा है करवा चौथ का यह त्यौहार हर पत्नी के लिए बहुत महत्व रखता है इस दिन सभी पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है और भगवन से अपने पति की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना भी करती है। इस व्रत को रात में चाँद देखकर और पति के हाथो से पानी पीकर खोला जाता है। पत्नी का पति के लिए रखा गया यह व्रत पति पत्नी के रिश्ते को भी मजबूत बनता है। करवा चौथ के दिन पति पत्नी एक दूसरे बधाई भी देते है। यदि आप भी बधाई देना चाहते हो तो हमने नीचे कुछ बधाई सन्देश दिए है जिन्हे भेजकर आप एक दूसरे को बधाई दे सकते है।


Happy Karwa Chauth Wishes 2024

दुःख सुख मिलकर बांटे
न देखें एक दूसरे को परेशान
चाह कर भी न हो दूर
हर समस्या का होगा समाधान

हमारी जिंदगी की दुआं बन गए हो तुम ,
खूबसूरत लम्हो का एहसास बन गए हो तुम ,
कुछ ही पलो में सोचा हुआ ख्वाब बन गए हो तुम

Karwa Chauth Wishes In Hindi

करवा चौथ का व्रत करके
लम्बी उम्र की करती हूँ प्रार्थना
जीवन भर बना रहे साथ
यही है दिल की मनोकामना

करवा चौथ का यह त्यौहार,
आता है साल में एक बार,
मेरी उम्र भी लग जाए आपको,
यही दुआ करती हूँ भगवान से हर बार

Karwa Chauth Wishes In Hindi

मेहंदी लगाई है तुम्हारे नाम की,
मनाने करवा चौथ का त्यौहार,
अब इंतजार है तुम्हारा,
घर आ जाओ इस बार,


Happy Karwa Chauth Images

Happy Karwa Chauth Images

Happy Karwa Chauth Images

Happy Karwa Chauth Images
Happy Karwa Chauth Images

Shayari on Karwa Chauth for Husband

रहती हो भूखी प्यासी करवा चौथ पर हर बार,
रखती हो व्रत मेरे नाम का,
करती हो मुझसे इतना प्यार ,
रखा है मेने भी व्रत तुम्हारे लिए ,
ताकि जीवन भर रहे हमारा साथ

Shayari on Karwa Chauth for Husband


Jokes on Karwa Chauth in Hindi

व्रत करूंगी पुरे विधि विधान से,
ना करना तुम अपमान,
चलना तुम मेरे कहने पर,
नहीं तोह कर दूंगी जीना हराम,

Jokes on Karwa Chauth in Hindi

मेरे नाम का व्रत रख,
बढ़ेगा हम दोनों के बीच प्यार,
मांगना मत एक पैसे भी,
खुशहाल रहेगा हम दोनों का साथ,

जीवन साथी माँगा था,
मेने व्रत करके 16 सोमवार,
मगर जीवन साथी मिला मुझे ऐसा,
जैसे व्रत टूट गया हो हर बार


करवा चौथ का महत्त्व, तिथि का शुभ मुहूर्त

  • Karwa Chauth 2023 Date: 20 अक्टूबर सुबह 06:46 AM से 21 अक्टूबर सुबह 04:16 AM तक
  • Karwa Chauth पूजन : शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर शाम 5 बजकर 46 मिनट से शाम 7 बजकर 02 मिनट तक
  • Karwa Chauth चंद्र उदय: 20 नवम्बर रात्रि 7:54



20 best Mehandi Design Photos 2024

Diwali 2024 Date: दिवाली के 5 दिन जाने छोटी दिवाली, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाई दूज की तिथि और मुहूर्त

2024 Mein Karwa Chauth Kab Hai और जाने तिथि, तारीख और मुहूर्त ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here