Fake Army Subedar: हेलो दोस्तों रुड़की से एक चौकाने वाली खबर आ रही है जैसा की आपको पता होगा आज कल कोई भी सरकारी अधिकारी बनकर नकली कागज और नकली ड्रेस पहन कर रोब ज़माने लग जाता है ऐसा ही कल रुड़की में हुआ। बता दे कल आर्मी की वर्दी पहने एक फर्जी आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो खुद को आर्मी का सूबेदार बता रहा था।
Fake Army Subedar Arrested in Roorkee
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की फौजी को गिरफ्तार किये जाने की यह घटना हरिद्वार जिले के रुड़की शहर की है बताया जा रहा है की इस नकली फौजी को बस स्टेशन के पास रुड़की के कचहरी में स्थित पुलिस क्षेत्र में अधिकारी कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति लोगो से बहसबाजी कर रहा था और खुद को फौजी बता रहा था जिसकी सुचना किसी ने पुलिस वालों को दे दी पर जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह पुलिस वालों पर भी सूबेदार होने का रोब ज़माने लगा।
परन्तु पुलिस को शक होने लगा तब पुलिस ने इसकी जानकरी मिलिट्री के अधिकारियों को दी जानकरी मिलने के बाद मिलिट्री पुलिस और कोतवाली पुलिस कचहरी पहुंचे और उस फर्जी सूबेदार आदमी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से फर्जी कागज, कैंटीन कार्ड और एक फोन बरामद हुआ।
कौन है फर्जी सूबेदार
रुड़की के बस स्टेशन के पास गिरफ्तार किये गए फर्जी फौजी सूबेदार ने जानकारी के अनुसार पूछ ताछ के दौरान पुलिस को बताया की वह सहरानपुर जिले में स्थित आभा गांव का रहने वाला है और जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है और आदेश कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार की फर्जी फौजी वर्दी पहकर घूमता था।
फर्जी फौजी सूबेदार बनकर क्या करता था व्यक्ति
पुलिस ने जब फर्जी फौजी से पूछताछ करी तो वह अपने आप को फौज का सूबेदार ही बता रहा था लेकिन जब उससे सख्ती से पूछ ताछ करी गई तब उसने बताया की वह आर्मी का सूबेदार नही है और यह सब वो लोगों को सेना में भर्ती के नाम पर ठगने व लोगों पर रौब झाड़ने के लिए किया करता था।
किसी को शक न हो और पकड़ा ना जाए इसके लिए उसने एक फौज का फर्जी नकली ID कार्ड और लोगो को धोखा देने के लिए वह फौज की फर्जी ड्रेस भी पहनता था यहाँ तक की इस फर्जी फौजी ने फेसबुक पर ID भी बना राखी थी जिसके माध्यम से वह बेरोजगार लोगो को सेना में भर्ती करने का झांसा देता था और लाखों रुपये ठग लेता था।